Posts

Showing posts from July, 2018

अस्ति इंफोटेक ने लांच किया फ्लीट मैनेजमेंट सेफ्टी सोल्यूशन

Image
बेंगलुरु, 21 जून (आईएएनएस)| जीपीएस, आरएफआईडी, ब्लूटुथ और एनएफसी टेक्नोलॉजीज के आधार पर कारोबारियों को बिजनेस के अनुकूल सोल्यूशन ऑफर करने वाली कंपनी अस्ति इंफोटेक ने अस्ति फ्लीट मैनेजमेंट नाम का सोल्यूशन लांच किया है। यह सोल्यूशन ट्रांसपोर्ट मैनेजर के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए ड्राइवरों को मैनेज करने, कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने, कैब की लोकेशन की ट्रैक करने, गाड़ी के ईंधन और स्पीड को मैनेज करने, रोस्टर प्लानिंग और रूट बनाने को काफी सुविधाजनक बनाता है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सोल्यूशन कैब की किसी भी समय ट्रैकिंग का मौका देता है और यात्रा के समय को कम करते हुए कैब के सबसे छोटे रूट को तय करती है। टीम काफी आसानी से कर्मचारियों की ओर से कैब के अनुरोध को हैंडल कर सकती है और बिना किसी परेशानी या भ्रम के उन्हें कैब का अलॉटमेंट कर सकती हैं। फ्लीट मैनेजमेंट हजारों गाड़ियों के बेड़े का सुचारू रूप से मैनेजमेंट थोड़े ही समय में करने में मदद करता है। इससे ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े सभी काम सुविधाजनक ढंग से करने में आसानी होती है। इससे सुरक्षा, सक्षमता

ASTI INFOTECH Rolls Out School ERP Solution for Smooth Functioning of School Activities

Image
Asti Infotech has created School ERP Solution , that helps in ensuring safety of school children. The multi-functional platform called School ERP solution helps schools with reference to overall management and smooth functioning of school activities. Most modern schools and educational institutions focus on offering the best infrastructure and advanced teaching methodologies to ensure all-round development of students. However many of these schools still rely on manual and outdated methods for managing attendance, exams, fees and other such essential day-to-day administrative activities. To add value to the overall management and smooth functioning of school activities, Asti Infotech has developed a comprehensive School ERP Solution. The solution allows real-time management of attendance, exams, fees and other such essential day to day administrative activities. It also connects various departments within the school like office, finance, etc. thus ensuring smooth functioning o